धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्नाद रचनात्मकता व समरसता पर केंद्रित होगा। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले युवा महोत्सव का आयोजन न्यू टाउन हॉल के साथ मेजबान पीके राय कॉलेज परिसर में होगा। न्यू टाउन हॉल में मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पीके राय कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने पत्रकार वार्ता में बुधवार को दी। युवा महोत्सव में धनबाद व बोकारो के कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। विजेता छात्र-छात्राएं ईस्ट जोन युवा महोत्सव व राष्ट्रीय महोत्सव में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम हाइब्रिड मोड में टीम मैनेजर की बैठक होगी। शुक्रवार को जिला परिषद से सांस्कृतिक झांकी निकलेगी, जिसे कुलपति प्रो रामकुमार सिंह हरी झंडी दिखाएंगे।...