हरिद्वार, जनवरी 22 -- उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की हरिद्वार शाखा के द्विवार्षिक चुनाव गुरुवार को देवपुरा स्थित संगठन कार्यालय में हुए। रघुवीर सिंह रावत को शाखाध्यक्ष चुना गया, जबकि अमित कुमार लगातार तीसरी बार शाखा सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। वरिष्ठ शाखा उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर को चुना गया। शाखा उपाध्यक्ष के रूप में वाकर मोहम्मद रज्जा और सुरेंद्र यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संजय शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मयंक रावत को दी गई। संगठन सचिव पद पर रमेश कुमार और हरिओम (गंगा डिवीजन) निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव पद पर नेहा गौड़ और दिनेश चौहान का चयन हुआ। सम्परीक्षक पद पर आरती शर्मा, कार्यालय सचिव के रूप में मालदत्त सती, जबकि प्रचार सचिव पद पर विष्णु दत्त जोशी, विश्वास चौहान और जगदीश शर्मा निर्विरोध न...