पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सरसी थाना अंतर्गत कचहरी बलुआ पंचायत के रघुनाथपुर गांव में एक आध्यात्मिक आयोजन किया गया। गांव में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार जनेऊ कार्यक्रम के समारोह में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शामिल होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और आयोजकों को इस अनुपम सामाजिक पहल के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन गुंजेश्वर झा द्वारा किया गया था जिसमें कुल 111 बच्चों ने यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न किया गया। यह आयोजन न केवल सनातन संस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत करने वाला था, बल्कि गांव और समाज में सामाजिक एकता, आध्यात्मिक अनुशासन और संस्कारों के प्रचार-प्रसार का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञोपवीत संस्कार हमारे सनातन धर्म की नींव है ज...