सीवान, नवम्बर 7 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। सीवान में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान कार्य शुरू किया गया। उसके पूर्व ही मतदान कर्मियों द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मतदान का वक्त शुरू होते ही पुरुषों व महिलाओं की लंबी कतारें बूथों पर लगना शुरू हुई। हालांकि शुरुआत में मतदान केंद्रों पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखने को मिली। पुरुषों में अधेड़ व वृद्ध मतदाताओं ने भी सुबह मतदान करना बेहतर समझा। अधिकतर युवाओं ने दोपहर के बाद मत देना पसंद किया। सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ा किन्तु पुनः तीन बजे के बाद से कतार छोटी होती गई और मतदाताओं की संख्या में थोड़ी कमी दिखी। प्र...