कौशाम्बी, जनवरी 19 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने सोमवार को विकास खंड सिराथू की ग्राम रघुनाथपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर खामियां मिलने पर उन्होंने सचिव को निलम्बित करने का निर्देश दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। इतना ही नहीं गेट लगा न पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को गेट लगवाने एवं बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। विद्यालय के शौचालय की साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाए जाने पर प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधान को शौचालय की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक से नामांकित बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बच्चों की उप...