पूर्णिया, अगस्त 29 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी दुर्गा पूजा की आयोजन को लेकर पूजा समिति की ओर से समिति के सभापति प्रभाकर झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से इस बार और भव्यता एवं दिव्यता के साथ धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक में भव्य एवं आकर्षण मूर्ति निर्माण, साज सज्जा, पंडाल निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आदि समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शास्त्रीय पद्धति से दुर्गा पूजा करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैठक ...