बिहारशरीफ, जून 18 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड के धरहरा किसान हाई स्कूल परिसर में रग्बी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा। इसमें 18 साल से कम उम्र के रग्बी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन करने के लिए यहां ट्रायल होगा। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष मुन्ना लाल, सचिव उमेश पासवान व संयुक्त सचिव रेंसी राकेश राज ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसमें ट्रायल के लिए आए खिलाड़ी अपना मूल आधार कार्ड, उसकी छायाप्रति व दो पासपोर्ट साइज की तस्वीर लेकर चार बजे शाम में आ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...