गढ़वा, जनवरी 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मेराल प्रखंड के रखिया ढेरी गांव के दुर्गम और जंगलनुमा क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मौके पर जलती हुई भट्ठी, बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित महुआ शराब और लगभग 18 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद की गई। अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सभी उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, वहीं बरामद निर्मित शराब को बहाकर विनष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान अरहर के खेतों में 20 से अधिक ड्रमों में महुआ जावा छुपाकर रखा हुआ पाया गया। उक्त सभी ड्रम कई स्थानों पर अलग अलग खेतों में दूर-दूर छिपाए गए थे, जिन्हें खोजने में टीम को एक घंटे से अधिक समय लगा। इन सभी ड्रमों सहित महुआ जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। स्थानीय लोगों ...