गिरडीह, सितम्बर 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुंड गांव से सटे चकाई के चिहरा थाना क्षेत्र के रखाटोला गांव स्थित खेल मैदान के पास सोमवार देर रात कथित रूप से शहीद वेदी बनाकर एक काला झंडा फहराने एवं भाकपा माओवादी के नाम पर लाल स्याही से लिखा हुआ पर्चा पाया गया। घटना की सूचना के बाद झाझा एसडीपीओ के निर्देश पर चिहरा थाना पुलिस ने मंगलवार को वहां से पर्चा एवं काला झंडा को जब्त कर लिया। सीमावर्ती इलाके में वर्षों से सक्रिय एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रवेश दा समेत माओवादी संगठन के तीन बड़े नेताओं के हजारीबाग में पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के दूसरे दिन झारखंड बिहार की सीमा के पास भाकपा माओवादी के नाम पर एक पर्चा मिलने एवं काला झंडा फहराने की सूचना के बाद सीमावर्ती इलाकों में दहशत है। हालांकि यह मामला जांच का विषय है कि यह नक...