घाटशिला, जनवरी 15 -- चाकुलिया, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में कई समस्याएं व्याप्त हैं। इसके कारण आम जनता परेशान है। राजबांध की दुर्दशा सबसे बड़ी समस्या है। वार्ड में स्थित ऐतिहासिक राजबांध आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कभी इस वार्ड की लाइफ लाइन माना जाने वाला यह बांध अब नगर पंचायत की अनदेखी के कारण कचरे के ढेर और जहरीले पानी के कुंड में तब्दील हो गया है। जलकुंभी से भरा पड़ा है। इस बांध का धार्मिक महत्व भी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग चार साल पहले नगर पंचायत की ओर से 24 लाख रुपये की राशि खर्च कर इस बांध का जीर्णोद्धार कराया गया था, लेकिन नियमित रखरखाव नहीं होने से लाखों रुपये का यह निवेश पानी में बहता नजर आ रहा है। वर्तमान में स्थिति इतनी विकराल है कि बांध में जलकुंभी भर गयी है। चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा ...