धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद दीपावली और छठ को देखते हुए धनबाद होकर चल रही रक्सौल-चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन के फेरे नवंबर महीने तक बढ़ा दिए गए हैं। 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 27 नवंबर तक और 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 24 नवंबर तक चलती रहेगी। अभी इस ट्रेन में दो सितंबर तक ही बुकिंग हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...