गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता में हो रही कमी और वन्यजीवों पर बढ़ते संकट जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना तभी प्रभावी ढंग से किया जा सकता है, जब शैक्षणिक संस्थान, परिवार तथा वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं मिलकर साझा प्रयास करें। वह रविवार को योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में तीन दिवसीय 'वाइल्डलाइफ, एनवायरमेंट और इको टूरिज्म फिल्म फेस्टिबल-2026' के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहीं थीं। फिल्मोत्सव में माइक हरिगोविंद पाण्डेय की वेटलैंड संरक्षण और सिटी फारेस्ट पर बनी फिल्में दिखाई गई। वहीं, नगर निगम की फाइटोरेमेडिएशन विधि से तकियाघाट नाला और ठोस कचरा निस्तारण पर आधारित वृत चित्र प्रदर्शित किया गया। फिल्मोत्सव का आ...