कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रक्षा संपदा विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए जा रहे मदरसे पर आर्मी का बुलडोजर चल गया। चार घंटे तक चली प्रवर्तन कार्रवाई में पूरा अवैध निर्माण ढहा दिया गया। इसकी शिकायत रक्षा संपदा कमान लखनऊ से सीधे गोपनीय पत्र से की गई थी। सर्वे कराया गया तो अवैध निर्माण होते हुए मिला। इसके तहत सोमवार को कार्रवाई हुई। नामित बोर्ड पार्षद लखन ओमर ने बताया कि इसके अलावा रक्षा संपदा कमान की जमीन पर कहां-कहां पर निर्माण चल रहा है। इसका भी सर्वे हो रहा है, जल्द ही वे भी ध्वस्त होंगे। इधर निर्माण करने वाले भारी पुलिस बल देख विरोध का साहस तक न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...