भभुआ, अगस्त 27 -- धरना के दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा बोले वक्ता, वर्ष 2017 के बाद अबतक भत्ता में नहीं की जा सकी है वृद्धि (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को लिच्छवी भवन के पास प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान धरना स्थल पर सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह व संचालन सचिव रामानंद राम ने किया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो केंद्रीय समिति के निर्णय पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह काफी दिनों से 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, सरकार एवं प्रशासन द्वारा अबतक उनकी मांगें पूरी नहीं की जा सकी। उन्होंने कह...