नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Defence Stock: सोमवार का दिन कई डिफेंस कंपनियों के लिए शानदार साबित हुआ है। कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड, पारस डिफेंस लिमिटेड, सायंट डीएलएम लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंपनियों के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एक फैसला माना जा रहा है। बता दें, शेयर बाजारों में आज उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। यह भी पढ़ें- 118 रुपये पर लिस्ट हुआ यह सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ मोटा फायदाक्या फैसला लिया है रक्षा मंत्री ने? डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने न्यू डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल (new Defence Procurement Manual) की मंजूरी दे दी है। यह मैनुअल एक व्यापक रूपरेखा तैयार करता है। इसका उद्देश्य आर्म्ड फोर्सेस की खरीद में...