नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Zen Technologies Ltd Share Price: जेन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह 108 करोड़ रुपये का मिला काम है। कंपनी को यह काम डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है। जेन टेक्नोलॉजी रक्षा मंत्रालय से मिले इस को काम को एक साल में पूरा करना होगा।मिल चुके हैं दो और बड़े वर्क ऑर्डर इसी महीने की शुरुआत में जेन टेक्नोलॉजी को दो बड़े ऑर्डर मिले थे। कंपनी को यह दोनों वर्क ऑर्डर 289 करोड़ रुपये का मिला था। इन प्रोजेक्ट्स को भी कंपनी को एक साल में अंदर पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी एंटी ड्रोन सिस्टम (anti-drone systems) के अपग्रेडेशन का काम मिला है। यह भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 52 वीक हाई पर, 3-3 एक्सपर्ट्स बुलिशसितंबर तिमाही में...