लखनऊ, जुलाई 10 -- रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने पूजा अर्चना कर दीर्घायु की कामना की। हनुमान सेतु मंदिर में भाजपा महानगर कमेटी की ओर से सुंदरकांड पाठ किया गया। 74 किलो के लड्डू का केक काटा गया और प्रसाद वितरित किया गया। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने अतिथियों को तुलसी की माला, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट की। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस मौके पर भाजपा के 70 वर्ष से अधिक आयु के 11 कार्यकर्ताओं और 11 स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया। चार धर्म गुरुओं का भी अभिनंदन किया गया। हनुमान सेतु मंदिर पार्किंग स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और लाखों कार...