नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इस साल का रक्षाबंधन विशेष रहने वाला है। इस रक्षाबंधन बुध देव कर्क राशि में उदय हो जाएंगे। बुध देव के उदय होना कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा। बुध देव के उदय होने के साथ ही इस रक्षाबंधन नवपंचम योग भी बनने जा रहा है। जब 5वें और 9वें भाव के स्वामी एक-दूसरे के घर में होते हैं तब नवपंचम योग बनता है। नवपंचम योग को बेहद ही शुभ माना जाता है। रक्षाबंधन के दिन गुरु और शनि कुछ राशियों के लिए 5वें और 9वें भाव में दृष्टि डालेंगे, जिससे इन राशियों का भाग्योदय होना तय है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध के उदय होने और नवपंचम योग से कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा। आइए जानते हैं, किन राशियों को होगा फायदा- मिथुन राशि- मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं। बुध के उदय होने से मिथुन रा...