अररिया, जनवरी 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय तेरापंथ भवन में शनिवार को तेरापंथ समाज के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया रखा। जिसमें करीबन 150 लोगों के रक्त की जांच की गई। इस एक दिवसीय ब्लड टेस्ट कैंप के आयोजन में शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित फोर्ब्स डायग्नोस्टिक लेब से डॉ. मनीष कुमार दास ने अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाते हुए सभी के ब्लड सैंपल लिए। डॉ.मनीष कुमार ने इस तरह के कैम्प से समाज में सेवा करने का मौका बताते हुए आयोजक को साधुवाद दिया। साथ ही आगे भी ऐसे कैम्प आयोजन को लेकर अपनी रुचि जताई। इस मौके पर सभाध्यक्ष महेंद्र बैद ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के ब्लड कैंप के आयोजन से लोगों में हो रही बीमारियों का आसानी से पता चल सकता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि व्यक्ति के अंदर बीमारियां पनप रही है, ले...