कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वाधान में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, कटिहार के द्वारा शुक्रवार को एनएफ रेलवे के कोसी ऑफिसर क्लब सभागार में एचआईवी-एड्स व स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रेलवे के असिस्टेंट कमांडेंट डीके दास, ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आर सुमन एवं रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश एवं डॉ बैद्यनाथ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में भाग ले रहे रेलवे पुलिस बल के एक सौ जवानों एवं अधिकारियों को एचआईवी- एड्स एवं स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर विशेष जानकारी दी गयी। डीपीएम शौनिक प्रकाश ने बताया कि एचआईवी एड्स की जानकार...