अररिया, जनवरी 25 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में दिवंगत अररिया जिला अंडर-16 खिलाड़ी अमन मिश्रा की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसपर भाजपा जिला प्रवक्ता कुंदन यादव ने खुशी जाहिर करते हुए आयोजक एसएसबी 56 वी वाहिनी व प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी को बधाई दी है। कहा एसएसबी व स्थानीय नागरिकों का संयुक्त पहल प्रशंसनीय है। संयुक्त शिविर में एसएसबी के द्वारा 30 यूनिट और स्थानीय नागरिकों के द्वारा 61 यूनिट रक्तदान बहुत ही शानदार काम हुआ है। उन्होंने कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार जो शिविर में पहुंचकर रक्तदान किये यह अच्छा संकेत है। शिविर में क्लब के अध्यक्ष सुशील उर्फ दारा सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश साह, सचिव प्रभात सिंह, मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे, अमित सिंह व मुज्जफर हया...