रांची, जून 15 -- रांची। स्वर्गीय सुधा अग्रवाल की स्मृति में रविवार को न्यू लाइफ अस्पताल डोरंडा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया। 35 महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण उनका रक्त नहीं लिया गया। संग्रहित रक्त कर रिम्स ब्लड बैंक को दिया गया। यह रक्तदान शिविर संतोष अग्रवाल, संजीत अग्रवाल के सहयोग से आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...