हरिद्वार, सितम्बर 20 -- भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को बहादराबाद मंडल में शिविर लगाकर 86 यूनिट रक्तदान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिविर का उदघाटन कर स्वयं भी रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से भी रक्तदान करने अपील की। कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर साल सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और सेवा संकल्प का प्रतीक है। शिविर में मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, मीडिया प्रभारी अतुल वशिष्ठ, संयोजक हितेश कथूरिया, मंडल महामंत्री चेतन चौहान, देवेश वर्मा, पार्षद नागेंद्र राणा, ग्राम प्रधान नीरज चौहान, अनिल चौहान आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...