मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरनगर। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला चिकित्सालय परिसर स्थित सभागार में सम्मान समारोह हुआ। इसमें स्वास्थ्य विभाग को निरंतर सहयोग प्रदान करने वाली उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम में वर्ष 2024-2025 के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुल 41 सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इन संस्थाओं के सहयोग से जनपद में 73 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया गया, जिससे जनपद में रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण सहायता मिली। इस अवसर पर मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, शामली द्वारा सर्वाधिक 627 यूनिट रक्तदान कि...