बदायूं, अगस्त 29 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज रक्तदान जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार द्वारा किया गया। कहा, रक्तदान महादान है। यह न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने का महान अवसर भी है। गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सुचेता यादव विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग तथा स्पर्श संस्था के संस्थापक राजन मेहंदीरत्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संचालन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वैशाली सिंह ने किया। इस मौके पर पैथोलॉजी विभाग के डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, डॉ. श्वेता कनौजिया, डॉ. ममता कनौजिया, डॉ. मयंक, डॉ. संदीप ब्लड बैंक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अभियान न केवल रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करता...