सहारनपुर, जुलाई 13 -- बेहट। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बेहट विधान सभा अध्यक्ष विनोद पेगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 जुलाई को पार्टी का 10 वा स्थापना दिवस है जिसे कार्यकर्ता रक्तदान कर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर पार्टी के मिशन को आगे बढ़ते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीति और रीतियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर कस्बे के मोहल्ला खालसा में स्थित संत रविदास मंदिर प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रक्तदान कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...