गढ़वा, अगस्त 24 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वाधान मे सदर अस्पताल एक यूनिट रक्तदान कराया गया। गढ़वा बल्ड बैंक के कर्मचारी द्वारा यह सूचना मिली 20 वर्षीया खुशबू कुमारी सदर अस्पताल में इलाजरत है। उसके लिए ए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्कता है। उक्त सूचना पर संस्था के संचालक आकाश केशरी ने प्रवीण मधेसिया से बात कर जानकारी दी। प्रवीण को रक्तदान करने के लिए राजी कर एक यूनिट रक्तदान कराया। आकाश ने कहा कि रक्तदान करने के लिए संस्था लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। मौके पर सुरेश पटवा, मंटू मलाकर, विवेक केशरी, संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांश्यकार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...