देवघर, जून 13 -- देवघर। एम्स देवघर प्रांगण में 14 जून शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 100 प्लस यूनिट रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व नमन प्रीयेश लकड़ा उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं रवि कुमार अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा किया गया। मौके पर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि एम्स देवघर स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा किया कि हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर एम्स देवघर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। कहा कि इस वर्ष 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। कहा क...