देहरादून, दिसम्बर 26 -- देहरादून। भुवनेश पंवार पुत्र जय प्रकाश पंवार निवासी शास्त्रीनगर लेन -1 ने नेहरू कालोनी में तहरीर दी। बताया कि 25 नवंबर को भुवनेश के फोन पर टेलीग्राम मैसेज आया। इसमें लिखा था कि अपने मोबइल नंबर से 0 से रू 0.1000 ट्रांसफर करो तो दुगना होकर वापस आएगा। भुवनेश ने यूपीआईडी के माध्यम से रकम भेजी दी जिसके बाद 1400 रुपये वापस आ गए। इसके बाद 3000 व एक लाख 93 हजार रूपये यूपीआईडी के माध्यम से भेजा गया। फिर 2 लाख लगभग आरटीजीएस के माध्यम से दिया। कुल चार लाख उन्होंने खाते से पे किया गया। पुलिस ने ठगी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...