अमरोहा, दिसम्बर 20 -- कैलसा, संवाददाता। युवक ने खुद को एक कॉपरेटिव सोसाइटी का एजेंट बताया और रकम दोगुनी करने का झांसा देकर किसान से एक लाख रुपये हड़प लिए। बाद में रुपये लौटने से इनकार कर दिया। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा मनिहार में किसान होशियार सिंह का परिवार रहता है। आरोप है कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव दबका निवासी पंकज ने खुद को मुरादाबाद की एक कॉपरेटिव सोसाइटी का एजेंट बताया व सात जनवरी 2017 को एक लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। पंकज ने किसान को एक पॉलिसी नंबर देते हुए पॉलिसी पूरी होने पर रकम दोगुनी होने की बात कही। होशियार सिंह के मुताबिक सात जुलाई 2022 को पॉलिसी की पांच वर...