छपरा, जून 6 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे खरीफ महोत्सव का उद्देश्य किसानों को बीज वितरण के माध्यम से खरीफ फसल की तैयारी में मदद करना है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। कई जगहों से यह शिकायत सामने आई है कि किसानों को उनके रकबा (भूमि क्षेत्र) के अनुसार बीज नहीं दिया जा रहा है। कहीं पर तो अभी आवंटन ही नहीं मिला है। रजिस्ट्रेशन के बावजूद किसानों को बीज नहीं मिल रहा है। मांझी के किसान रामविलास ने बताया कि तीन बीघा खेत है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया था लेकिन धान का बीज नहीं मिला। जलालपुर की कृष्णा देवी ने बताया कि हमें तो कहा गया कि बीज आया ही नहीं है, आने पर मिलेगा। हम तो सुबह से लाइन में खड़े थे। बनियापुर के मुकेश कुमार ने कहा कि बीज वितरण के नाम पर मज़ाक हो रहा है। सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए कार्यक्र...