पिथौरागढ़, सितम्बर 19 -- पिथौरागढ़। नगर के रई वार्ड में एनसीडी कार्यक्रम व टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग कार्यक्रम कैंप लगाया। पार्षद मोहित चौसाली ने कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान वार्ड के लोगों की बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग कर दवा वितरित की गई। टीबी की स्क्रीनिंग, एक्स-रे भी किया गया।नोडल अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि आगामी दिनों में नगर निगम के अन्य वार्डों में इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाना है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कैम्प में सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है। कैम्प के आयोजन में पर्वतीय अरण्य सेवा व विकास संस्थान टीआई प्रोजेक्ट का भी विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...