अमरोहा, नवम्बर 14 -- हसनपुर, संवाददाता। करीब छह वर्ष पहले की रंजिश के चलते पिटाई के बाद इंद्र की गला दबाकर हत्या की गई थी। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को यह अहम क्लू हाथ लगा है। मामले में दो भाईयों की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती दो नवंबर की रात घर से खेत पर फसल की रखवाली के लिए निकले कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी 45 वर्षीय किसान इंद्र सिंह का शव चार नवंबर की सुबह गांव के नजदीक ही वन विभाग के जंगल में कीकर के पेड़ पर लटका मिला था। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशाने थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पत्नी हरप्यारी की तहरीर पर लुहारी खादर निवासी पवन व सत्यपाल, मिलक निवासी रतन व सतेड़ा निवासी मनवीर व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा ...