रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- रायपुर के ई-रिक्शा चालक को पुरानी रंजिश में दो लोगों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा को सीज कर दिया है। पेशी के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर को लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास पुलिस को 44 वर्षीय दीपक, निवासी ऋषिनगर, रायपुर देहरादून का शव मिला था। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। दीपक की पत्नी ज्योति ने हत्या का आरोप लगाते हुए जॉनी, निवासी खटीक मोहल्ला, करनपुर, देहरादून के खिलाफ तहरीर दी थी। रायपुर में दी शिकायत को दर्ज कर उसी जीरो एफआईआर के तहत डोईवाला कोतवाली में जांच के लिए ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस टीम ने शनिवार को नामजद भुवनेश चं...