उन्नाव, जनवरी 23 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र के बिरसिंघी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। बिरसिंघी गांव के रामसेवक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहनेवाले मनोज ने फोन कर उसके बेटे राहुल को अपने घर बुलाया। वहां पहुंचते ही मनोज ने गालीगलौज शुरू कर दी। जब राहुल ने इसका विरोध किया तो मनोज ने अपने भाई मनोहर और मोहन के साथ मिलकर उस पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में राहुल घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नवाबगंज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपित के खि...