कानपुर, सितम्बर 14 -- चकेरी। श्याम नगर के न्यौरा गांव में रंजिश में आरोपितों ने युवक को घेरकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। श्याम नगर के न्यौरा गांव निवासी सरवन निषाद के अनुसार कुछ दिनों पहले उनकी भतीजा पलक का गांव के अमन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर उन्होंने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें पीटा था। फिर गांव के लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपित उनसे रंजिश रखने लगा। आरोप है कि बीती नौ सितंबर की शाम को वह घर से दूध लाने के लिए निकले थे। तभी गांव के अमन, नंदू, सचिन, आशीष, बच्चा, छंगा, सोनू, आकाश, छोटे और पुतानी ने पीड़ित को रास्ते में रोक लिया। इसके बाद आरोपितों ने उनके...