प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव निवासी मोहम्मद इश्तियाक की पत्नी अफसाना बानो ने कंधई पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे पारिवारिक रंजिश को लेकर जेठ के उकसावे पर जेठानी और जेठानी की बेटी लाठी-डंडा लेकर हमला कर मारने पीटने लगी। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। हल्ला गुहार पर पड़ोस की महिला के पहुंचने पर अफसाना की जान बची। पीड़िता ने पड़ोसी गांव में स्थित मायके अपने भाइयों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे भाई उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ धाम ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात पीड़िता अफसाना बानो ने दो जेठानी, जेठानी की बेटी और जेठ के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ...