गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर, हिटी। पीपीगंज थाना क्षेत्र के बरहटा गांव में पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने मां बेटे को को मारपीट कर किया लहुलुहान पिड़िता की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट, गालीगलौज व धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के बरहटा गांव निवासिनी मीरा देवी पत्नी कपिल देव शर्मा ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश में मुझे तथा मेरे बेटे विशाल को बगल के मनबढो ने मारपीट कर घायल कर दिया है। जिसमें मेरे हाथ व बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई है।इस मामले में पिडिता की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने पांच आरोपितों के विरुद्ध पिडिता मीरा देवी पत्नी कपिल देव शर्मा की तरहरीर पर गिरधारी शर्मा उर्फ खददी, रितेश शर्मा, लक्ष्मी, शांति, रेशमा के विरुद्ध धारा 191(2)333, 115(2) 352, 351(3)...