कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- रंजिश के चलते भाई-बहनों समेत चार लोगों की पिटाई की गई। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पड़ोसियों से उसकी रंजिश है। इसे लेकर 19 नवंबर की सुबह वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बहनों अनीशा, निशा व मां सोनकली को भी पीटकर अधमरा कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने 21 नवंबर की शाम भी उसके साथ अभद्रता की। शनिवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी मल्हू, धर्मेंद्र, रूपे व उसके बेटे अरविंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...