देवरिया, अक्टूबर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनौती मठिया में रंजिश में मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने बाप-बेटे समेत तीन को चाकू मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव का एक व्यक्ति सोमवार को अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। गांव के फागू यादव व उनके परिवार के लोगों ने बीच बचाव कर दिया। मंगलवार की शाम वह व्यक्ति शराब की नशे में आया और फागू, उनके बेटे हरेंद्र व अनमोल को अपशब्द बोलते हुए चाकू से हमला बोल दिया। तीनों को पेट व सिर में चाकू मारा गया। तीनों लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। लोगों के सहयोग से तीनों को उ...