रुद्रपुर, जनवरी 21 -- किच्छा, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बरी पुलभट्टा निवासी सोनम पत्नी परमजीत ने बताया कि 16 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री के गले से सोने का पेंडल गुम हो गया था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस चौकी बरा में दी थी। इसके बाद से पड़ोसी उनसे रंजिश रखने लगे। 17 जनवरी को जब उनके पति दुकान पर गए थे, तभी पड़ोसी बाबूराम, उसका पुत्र बबलू, बबलू की पत्नी गीता, पुत्री पायल, कौशल और मंगली चाकू, लाठी व डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें उनकी उंगली कट गई और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। साथ ही घर में रखे रुपये भी ले गए। कोतवाल प्रकाश दानू ने बत...