लखनऊ, जनवरी 25 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 12 बी में पुराने विवाद में बातचीत करने के लिए गए दंपति और उनके नाबालिग बेटे को आधा दर्जन दबंगों ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडों और लात घूंसो से जमकर पीटा। उसके बाद कॉलोनी के लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकीं देते हुए भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता महेन्द्र चौहान की पत्नी सोनम वृंदावन योजना, थाना रायबरेली रोड पर रहती हैं। पुलिस को दी तहरीर में सोनम ने कहा है कि उनके नाबालिग पुत्र आयुष चौहान का बरौली निवासी कुलदीप चौहान से कुछ विवाद हुआ था। इसी संबंध में शनिवार को पीड़िता अपने पति व पुत्र के साथ कुलदीप चौहान के घर बात करने गई थी। आरोपी कुलदीप अपने साथ प्रिंस पाल, आसिफ, सनी रावत, तथा अनुराग और यश गौतम को अपने साथ लाठी डंडों के साथ ला...