कौशाम्बी, जून 6 -- रंजिश को लेकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र के पचासा गांव की ज्ञानमति देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बेटे अंकित का पड़ोसी शैलेश पुत्र रेशम से विवाद हो गया था। इसे लेकर शैलेश रंजिश रखने लगा। पीड़िता की मानें तो चार जून की शाम उसके पति विनोद कुमार स्थानीय बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के करीब आरोपी शैलेश ने अपने साथी सुनील, राजकुमार व बनवारी पुत्रगण होरीलाल के साथ मिलकर रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पीड़िता का पति बेहोश हो गया तो हमलावर उसे मरा समझकर भाग निकले। वहीं, कोखराज के हसनपुर (गिरधरपुर) निवासी वीरेंद्र पुत्र रामदास ने बताया कि तीन जून की शाम व...