संभल, नवम्बर 7 -- गवां। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव तुमरिया घाट में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश में ग्रामीण की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। तुमरिया घाट निवासी नेकपाल (42) बुधवार रात घर से बाहर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही नेकसे से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर नेकसे घर से कुल्हाड़ी लाया और नेकपाल पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में नेकपाल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। परिजन घायल को तत्काल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना...