गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। घर में प्रतिबंधित पालतू कुत्ते का शौक रंजिश में हथियार के तौर पर भी होता है। जिम्मेदारों को प्रतिबंध लगाने की फुर्सत नहीं है तो रंजिश में मामले सामने आने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई तो करती है, लेकिन कुत्ता वहीं रह जाता है। ऐसे कई मामले गोरखपुर में सामने आ चुके हैं, जिसमें रंजिश के समय कुत्ते से विरोधी को जानबूझकर कटवाया गया है तो कई बार मोहल्ले में टहलने वालों को वह खुद ही निशाना बना लेते हैं। अभी एक वर्ष पहले ही रामगढ़ताल के भरवलिया में एक पिटबुल से परेशान मोहल्ले वालों ने पुलिस से फरियाद की थी। बताया था कि एक घर में प्रतिबंधित पिटबुल है और बच्चे उसके डर से मोहल्ले में खेल नहीं पाते हैँ। उसने एक बच्चे को काट लिया था, इसके बाद से बच्चे घरों में कैद हो गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद प...