कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दनियापुर में पारिवारिक रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें मां-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दनियांपुर गांव निवासी सत्यरूपा पत्नी भारत 22 दिसम्बर की दोपहर अपने पुत्र रोबिन्द के साथ खेत के चारो ओर तार बांध रही थीं। तभी परिवार के ही रामचन्द्र अपने पुत्रों रामजी व रत्नेश के साथ वहां पहुंच गए। रामचन्द्र और सत्यरूपा के बीच पारिवारिक रंजिश को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिससे सत्यरूपा व उसका पुत्र रोबिन्द सहित रत्नेश घायल हो गया। दोनों लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू ...