अमरोहा, जुलाई 18 -- मिस्त्री की दुकान पर बाइक ठीक कराने पहुंचे एक युवक को पुरानी रंजिश के शक में घेरकर बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने उसे घायल करने के बाद हाथ में तमंचा थमाया और वीडियो बना लिया, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। घटना के दौरान युवक हाथ जोड़कर खुद को निर्दोष बताते हुए छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला जारी रखा। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बोहरा निवासी रहमान अली का बेटा मुस्तकीम बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीलना पुल के पास स्थित एक मिस्त्री की दुकान पर अपनी बाइक ठीक कराने गया था। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान गांव बीलना निवासी अख्तर ने अपने बेटे हाशिम, ऐजाज और नूर ...