बुलंदशहर, जून 12 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुछेजा में दबंगों ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित व्यक्ति का हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोट पहुंची। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। देहात पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव कुछेजा पोस्ट सहकारी नगर निवासी पीड़ित माजिद पुत्र जाहिद ने तहरीर देकर बताया कि 9 जून की दोपहर को उसके पति जाहिद गांव लौट रहे थे। आरोप है कि गांव के रास्ते में आरोपी सगीर, मुजम्मिल एवं रिहान ने उसके पिता को रोक लिया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में उसके पिता का हाथ टूट गया और सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर गिर गए। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपी भविष्य...