बुलंदशहर, जुलाई 10 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला नरसलघाट में दबंगों ने रंजिश के चलते दो भाइयों पर हमला कर उनको घायल कर दिया। दोनों भाईयों को जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पीड़ित परिवार दहशतजदा है। पीड़ित पिता ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला नरसलघाट क्षेत्र निवासी पीड़ित आरिफ पुत्र समसुद्दीन ने तहरीर देकर बताया कि 6 जुलाई की शाम की उसका 15 वर्षीय पुत्र कासिफ गाय लेकर बांधने के लिए जा रहा था। तभी रंजिश के चलते आरोपी जैद, इमरान, महराजू निवासी मोहल्ला नरसलघाट ने कासिफ को पकड़कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। किसी तरह आरोपियों से बचकर उनका पुत्र घर पहुंचा तो आरोपियों ने घर आकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि कासिफ के मूकबधिर भाई आतिब के साथ भी मारपीट कर उसको भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड...