शामली, जुलाई 8 -- एक किसान ने पुलिस को शिकायत करते हुये पडोस के दूसरे किसान पर कीटनाशक का छिडकांव कर 45 लिप्टिस के पेडो को नष्ट कर दिया। आरोप है कि कहासुनी करने को पंचायत की लेकिन आरोपियों ने गलती स्वीकार ना करते हुये गाली गलौच किया। पीडित से पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। चौसाना के गंगारामपुर मार्ग पर आसिक अली पुत्र दीन मौहम्मद का खेत है। जहॉ आसिक अली ने लिप्टिस के 45 पेड लगाये थे। आरोप है कि पडोस के दूसरे किसान ने रंजिशन पेडो को कीटनाशक का छिडकांव कर दिया। कीटनाश्क के छिडकाव से सभी पेड जलकर नष्ट हो गये। जिसके बाद पीडित ने गांव मे बिरादरी की पंचायत की लेकिन आरोप है कि आरोपी ने अपने परिवार के लोगो के संग मिलकर अभद्रता की। जिसके बाद पीडित पुलिस चौकी पहुॅचा और आरेापियों को नामजद करते हुये शिकायत की। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।

हिंदी ह...